South Korea Plane Crash : लैंडिंग के वक्त रनवे से फिसला विमान, 62 यात्रियों की मौत

0
733
South Korea Plane Crash : लैंडिंग के वक्त रनवे से फिसला विमान, 62 यात्रियों की मौत

South Korea Plane Crash : दक्षिण कोरिया में 181 लोगों को ले जा रहा विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में अब तक 62 लोगों की मौत की खबर है. विमान लैंडिंग के वक्त रनवे से उतर गया था जिससे ये बड़ा हादसा हो गया. रायटर्स के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान रनवे से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 62 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.

इसे भी पढ़ें :-जल क्रांति की बुनियाद रखने वाला वर्ष रहा 2024

रॉयटर्स ने रविवार को योनहाप समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि जेजू एयर का विमान, जिसमें 175 यात्री और छह फ्लाइट अटेंडेंट सवार थे, बैंकॉक थाईलैंड से वापस आ रहा था और लैंडिंग के समय यह दुर्घटना हुई. आपातकालीन कार्यालय ने बताया कि आग बुझने के बाद बचाव अधिकारी विमान से यात्रियों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें :-नवा रायपुर में बनेगा छत्तीसगढ़ का पहला फार्मास्युटिकल पार्क

स्थानीय टीवी स्टेशनों ने फुटेज प्रसारित किया जिसमें आग से घिरे विमान से काले धुएं का घना गुबार निकलता हुआ दिखाया गया. यह विमान जेजू एयर का था और बोइंग 737-800 था. योनहाप समाचार एजेंसी ने बताया कि लैंडिंग गियर में खराबी के कारण विमान रनवे से उतर गया और बाड़ से टकरा गया.

इसे भी पढ़ें :-पेसा कानून के समस्त दावों का समय-सीमा में करें निराकरण – मुख्यमंत्री डॉ. यादव

अजरबैजान की राजधानी बाकू से अजरबैजान एयरलाइंस की उड़ान J2-8243 रूस के दक्षिणी चेचन्या क्षेत्र के ग्रोज़्नी के लिए अपने निर्धारित मार्ग से सैकड़ों मील दूर उड़ गई और कजाकिस्तान के अक्तौ से लगभग 3 किमी (1.8 मील) दूर कैस्पियन सागर के विपरीत तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह ज्ञात नहीं है कि विमान कैस्पियन सागर में सैकड़ों मील दूर क्यों चला गया, हालांकि, पहले रिपोर्टों में कहा गया था कि कोहरे के कारण इसका मार्ग बदल दिया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here