Madhya Pradesh: तेज रफ्तार डंपर ने एसयूवी को मारी टक्कर, पांच लोगों की मौत, तीन घायल

0
259
Road Accident : सहारनपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने दो मजदूर और एक गार्ड को कुचला, तीनों की मौत

मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बुधवार तड़के एक तेज रफ्तार डंपर ट्रक ने एक एसयूवी को टक्कर मार दी, जिससे एसयूवी में सवार एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। नूराबाद थाना प्रभारी शैलेंद्र गोविल ने बताया कि हादसा जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर ग्वालियर-मुरैना रोड पर तड़के करीब दो बजे हुआ।

उन्होंने बताया कि आठ लोग एसयूवी में सवार होकर ग्वालियर से मुरैना के बिठोली गांव में एक बीमार रिश्तेदार से मिलकर लौट रहे थे, तभी डंपर ट्रक ने उनके वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। गोविल के मुताबिक, परिवार के चार सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

उन्होंने कहा कि तीन अन्य लोगों को गंभीर चोटें आई हैं और उनका ग्वालियर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। गोविल के अनुसार, हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here