Sri Lanka : शाही स्वीमिंग पूल में नहाते दिखे प्रदर्शनकारी

0
426
Sri Lanka : शाही स्वीमिंग पूल में नहाते दिखे प्रदर्शनकारी

Sri Lanka : गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका के हालात अब बेकाबू हो गए हैं। एक दिन पहले सरकार ने ऐलान किया था कि देश दिवालिया हो गया है, आज लोगों का गुस्सा परवान चढ़ गया। हजारों की संख्या में श्रीलंकाई नागरिक सड़कों पर उतर आए और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का बिगुल बजा दिया। प्रदर्शनकारियों ने काले-नीले कपड़े पहन रखे थे और सभी ने अपने हाथों में देश का झंडा थामा हुआ था।

Sri Lanka : प्रदर्शनकारीयों ने राष्ट्रपति भवन को चारों तरफ से घेर लिया

सरकारी नीतियों से परेशान लोगों ने आखिरकार कोलंबो में राष्ट्रपति भवन को चारों तरफ से घेर लिया। राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को यहां से भागना पड़ा। इसके बाद ल लोग भवन के हॉल में, कमरों में यहां तक कि स्विमिंग पूल में उतर गए। वहीं, नौसेना के जहाज पर गोटबाया का सामान रखे जाने के फुटेज सामने आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here