तीन राज्यों में हार के बाद Congress में हलचल, सोनिया गांधी ने अपने आवास पर बुलाई पार्टी नेताओं की बड़ी बैठक

0
355
तीन राज्यों में हार के बाद Congress में हलचल, सोनिया गांधी ने अपने आवास पर बुलाई पार्टी नेताओं की बड़ी बैठक

नई दिल्ली : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विधानसभा चुनावों में सबसे पुरानी पार्टी के प्रदर्शन के एक दिन बाद सोमवार को शाम 5:30 बजे 10 जनपथ स्थित अपने आवास पर एक प्रमुख संसदीय रणनीति समिति की बैठक बुलाई। यह बात कांग्रेस (Congress) को हिंदी पट्टी में तीन झटके झेलने के एक दिन बाद आई है। सबसे पुरानी पार्टी छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सत्ता से बेदखल हो गई, जबकि वह 2018 में चुनाव जीतने के बावजूद मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता बरकरार रखने से रोकने में विफल रही।

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh: अब प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन? ये 7 चेहरें में से एक पर लगेगी दांव…

हिंदी पट्टी में, कांग्रेस (Congress) अब बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ सत्तारूढ़ गठबंधन में है और हिमाचल प्रदेश पर शासन करती है। हालाँकि, कांग्रेस ने भारत राष्ट्र समिति से तेलंगाना छीनकर दक्षिण भारत में बड़ी जीत हासिल की।

कर्नाटक के बाद दक्षिण भारत में यह पार्टी की दूसरी जीत है। कांग्रेस महासचिव और सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हम निश्चित रूप से आत्मनिरीक्षण करेंगे कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में क्या हुआ… हम निश्चित रूप से विश्लेषण करने जा रहे हैं। सच कहूं तो मध्य प्रदेश में क्या हुआ, हम समझ ही नहीं पा रहे हैं।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का ट्वीट

नतीजों के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का सहारा लिया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं – विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी। तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद – प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम ज़रूर पूरा करेंगे। सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 3 हिंदी भाषी राज्यों के नतीजों को ‘निराशाजनक’ करार देते हुए तेलंगाना के मतदाताओं को धन्यवाद दिया।

इसे भी पढ़ें :-Mizoram: जेडपीएम शुरुआती रुझान में एमएनएफ से आगे…

खड़गे ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर विश्वास और भरोसा जताने के लिए मैं तेलंगाना के मतदाताओं का धन्यवाद करता हूँ ।मैं उन सभी का भी धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने हमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में वोट दिया। ये चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहे हैं, परंतु हमें विश्वास है कि हम मेहनत एवं दृढ़निश्चय से मज़बूती से वापसी करेंगे। कांग्रेस पार्टी ने पूरे दम ख़म के साथ इन चार राज्यों के चुनाव में भाग लिया। मैं अपने अनगिनत कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here