बेंगलुरु : बेंगलुरु में मैसुरु-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस पर शनिवार को पत्थर फेंकने की घटना सामने आई है। इसके चलते ट्रेन के कोच की दो खिड़कियां डेमेज हो गईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना कृष्णराजपुरम-बेंगलुरु छावनी रेलवे स्टेशनों के बीच हुई। हालांकि इस घटना से कोई घायल नहीं हुआ है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।