मुंबई : पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही थी। मौसम विभाग में पिछले हफ्ते रायगढ़ और मराठवाड़ा के लिए गाइडलाइन भी जारी की थी, लेकिन आज दोपहर अचानक मुंबई में पहले तेज हवाएं चली और उसके बाद कुछ जगहों पर बारिश भी देखने को मिली। इस धूल भरी आंधी की वजह से कई लोगों के मरने की भी खबर सामने आ रही है।
मौसम विभाग की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, अगले 1 घंटे तक 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की और कुछ हिस्सों में बारिश होने की भी संभावना जताई । इसका ज्यादा असर ठाणे और पालघर की तरफ भी देखने को मिलेगा। इसी बीच मुंबई कई हिस्सों में बड़े स्ट्रक्चर गिरने की भी खबर आ रही है।
इसे भी पढ़ें :-8 लाख आवास का दावा करने वाली साय सरकार ने एक भी आवास नहीं बनाया : कांग्रेस
जानकारी के मुताबिक, वाडला में बिल्डिंग के लिए बनी बाहर लगी लोहे की सीढ़ीनुमा स्ट्रक्चर सड़क पर गिर गई है। वहीं, घाटकोपर के रमा बाई में कुछ दुकानों पर बिल बोर्ड गिर गया है। इतना ही नहीं मुंबई में तेज आंधी और तूफान की वजह से कई इंटरनेशनल और डोमेस्टिक फ्लाइट्स को दूसरे शहरों में डायवर्ट किया गया है।
बीएमसी ने बताया है कि ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के पंतनगर में घाटकोपर पूर्व के पुलिस ग्राउंड पेट्रोल पंप पर लोहे की होर्डिंग गिरने से 57 लोग घायल हो गए। इस घटना में 4 लोगों के मरने की भी खबर सामने आ रही है। वहीं, अधिकारी का कहना है कि 100 अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है। बीएमसी सर्च एवं बचाव अभियान चला रही है। वहीं, तेज हवाओं के कारण कई जगह बड़े-बड़े स्ट्रक्चर गिरे हैं।
Maharashtra | 54 people reported injured and over 100 feared trapped after a hoarding fell at the Police Ground Petrol Pump, Eastern Express Highway, Pantnagar, Ghatkopar East. Search and rescue is in process: BMC https://t.co/iFVxcHBQ4R
— ANI (@ANI) May 13, 2024
बीएमसी पीआरओ ने जानकारी देते हुए कहा कि घाटकोपर में होर्डिंग गिरने की घटना में बीएमसी रेलवे और विज्ञापन कंपनी एगो मीडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज करेगी। आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत दी जाएगी। वहीं, सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ डीआर स्वप्निल नीला का कहना है, “जिस जमीन पर होर्डिंग लगाई गई थी, वह जीआरपी की है। यह सेंट्रल रेलवे की नहीं है।”
इसे भी पढ़ें :-अमित शाह का दावा : शेयर बाजार 4 जून को छूएगा नई ऊंचाइयां
वहीं, मुंबा के जोगेश्वरी मेघवाड़ी नाका इलाके में तेज हवा के कारण एक पेड़ उखड़ गया और एक ऑटो पर गिर गया। घटना में एक शख्स घायल हो गया है।
#WATCH | A tree was uprooted due to strong wind in the Jogeshwari Meghwadi Naka area of Mumbai.
One person was injured while the autorickshaw was damaged.
(Viral video confirmed by official) pic.twitter.com/P4H9amHiVJ
— ANI (@ANI) May 13, 2024
इस मामले में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी कहा कि घाटकोपर इलाके में होर्डिंग गिरने के हादसे में अब तक 47 नागरिकों को निकाला जा चुका है। मुंबई पुलिस, नगर निगम, आपदा प्रबंधन जैसे विभाग समन्वय कर रहे हैं और फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं, घायलों का इलाज राजावाड़ी अस्पताल में किया जा रहा है और उन्हें हर संभव सहायता दी जाएगी। इस घटना को लेकर उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
इसे भी पढ़ें :-RAIPUR: मंत्री लखन लाल देवांगन ने लिया ये निर्णय, स्थानीय लोगों को 70 फीसदी मिलेगा लाभ…
घटना को देखते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। उन्होंने घायलों का उपचार सरकारी खर्चे पर और मृतकों को ₹500000 मुआवजे का ऐलान किया है। वहीं, इस घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। साथ ही मुंबई में जहां भी होर्डिंग लगी है उसकी ऑडिट करने के लिए आदेश दिया गया है।
मौसम विभाग ने अगले 3-4 घंटों के दौरान पालघर और ठाणे जिलों में अलग-अलग स्थानों पर 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज़ हवाओं के साथ बिजली चमकने और मध्यम से तीव्र बारिश होने की संभावना जताई थी।