सुकमा : दीपावली पर सुकमा के प्रधानमंत्री आवास रोशन : स्व-सहायता समूह की दीदियों ने दी प्रेरणा की ज्योति

0
101
सुकमा : दीपावली पर सुकमा के प्रधानमंत्री आवास रोशन : स्व-सहायता समूह की दीदियों ने दी प्रेरणा की ज्योति

सुकमा : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुकमा मुकुन्द ठाकुर के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सुकमा जिले के विकासखंड कोटा, सुकमा एवं छिंदगढ़ में दीपावली पर्व पर एक अनूठी पहल देखने को मिली। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अंतर्गत गठित स्व-सहायता समूह की दीदियों द्वारा बनाए गए सुंदर पर्यावरण-हितैषी मिट्टी के दीये प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 425 हितग्राहियों को प्रदान किए गए।

इस अवसर पर निर्मित एवं निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासों को दीपों से सजाया गया, जिससे न केवल लाभार्थियों के घर जगमगाए बल्कि उनके चेहरों पर भी खुशी की रौशनी खिल उठी। जहाँ पूर्ण हो चुके आवासों के हितग्राहियों को यह दीये सम्मान स्वरूप भेंट किए गए, वहीं निर्माणाधीन आवासों के लाभार्थियों को समय पर निर्माण पूर्ण करने की प्रेरणा स्वरूप दिए गए। इस पहल से न केवल दीदियों की आर्थिक सशक्तिकरण को बल मिला, बल्कि ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आत्मनिर्भरता और सामुदायिक सहयोग का सुंदर उदाहरण भी प्रस्तुत हुआ।

प्रशासन की यह पहल न केवल हितग्राहियों में उत्साह का संचार कर रही है, बल्कि ग्रामीण विकास के क्षेत्र में आत्मनिर्भर सुकमा की दिशा में एक सशक्त कदम साबित हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here