सूरजपुर (Surajpur) 13 अगस्त 2022 : ओम सांई रक्त-दाता समिति जरही सूरजपुर के द्वारा आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर भारत के वीर शहीदों की स्मृति में स्व. गोपाल सूर्यवंशी की जयंती पर जिला चिकित्सालय सूरजपुर के सभा कक्ष में रक्त दान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
शिविर हेतु मुख्य अतिथि रेडक्रास सोसायटी जिला सूरजपुर के चेयरमैन आर. के. ओझा ने अपने उदबोधन में आजादी की 75 वें अमृत महोत्सव की बधाई देते हुए बताया कि रक्त दान महादान है। हम सभी को समय-समय पर रक्त दान करके किसी जरूरतमंद को जीवनदान देना चाहिए साथ ही उन्होंने समिति के सभी सदस्यों का पुनित कार्य के लिए प्रशंसा करते हुए बधाई दी।
शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एस. सिंह के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि रक्त दान करने से शरीर में किसी भी तरह की समस्याएं नहीं आती है बल्कि रक्त दान करने से हृदय रोग, उच्च रक्त चाप जैसे गंभीर बिमारियां नहीं होती है बल्कि नया रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है जो कि शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
यह भी पढ़ें :-Punjab : वन MLA- वन पेंशन बिल को राज्यपाल की मंजूरी
उन्होंने यह भी बताया कि हर 3 माह बाद कोई भी रक्तदान कर सकता है आज के इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य थैलेसेमिया और सिकल सेल एनीमिया के मरीजों को रक्त उपलब्ध कराना था। इस कार्यक्रम में रक्तदान करने वालों रक्तदाताओं को समिति तथा जिला चिकित्सालय सूरजपुर की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टों से पुरूस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया और समिति का यह कार्यक्रम सूरजपुर जिले के साथ-साथ रायपुर, दुर्ग, कोरबाजिले में भी किया गया।
समिति के कार्यकारिणी अध्यक्ष विनोद शाह ने बताया कि हमारी समिति विगत 8 वर्षों से पूरे सरगुजा संभाग में जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवाते आ रहे है, और अब तक समिति की ओर से लगभग 3000 से अधिक उक्तदान किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें :-T20 cricket match: न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 90 रन से हराकर श्रृंखला में बढत ली
आज के इस कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय के आर.एम.ओ. डॉ. विद्याभूषण टोप्पो, डॉ. दीपक जायसवाल, डॉ. आशिष स्वराज, डॉ. दीपक सिंह मरकाम, अस्पताल सलाहकार निलेश गुप्ता, ब्लड टेक्नोलॉजिस्ट एस.डी. पाव. संतोष साहू, काऊसलर अंजली साहू, स्टाफ नर्स आरती सपना एक्का, टेक्नोलॉजिस्ट तपेश्वर राम के साथ-साथ ओम सांई रक्तदाता समिति के अध्यक्ष भूषण सूर्यवंशी, सचिव खेमसागर साहू,
महासचिव गितांजली राजवाडे, कन्हैयालाल तथा समिति के अन्य सदस्यगण के साथ-साथ जिला चिकित्सालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। आज के इस कार्यक्रम का संचालन समिति के कार्यकारिणी अध्यक्ष विनोद शाह के द्वारा किया गया एवं आभार व्यक्त समिति के उपाध्यक्ष ठाकुर राजवाडे के द्वारा किया गया।