सूरजपुर/26 सितंबर 2024 : छ.ग. शासन द्वारा महिलाओं विशेष कर वीरता, शौर्य, साहस तथा महिलाओं में आत्मबल को सशक्त करने के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली राज्य की महिला को प्रतिवर्ष ‘‘वीरांगना’’ रानी अवंतीबाई लोधी स्मृति पुरस्कार प्रदान किया जाना है। इसके तहत एक महिला को 2 लाख रुपये की राशि तथा प्रशस्ति पट्टिका सम्मान के रूप में प्रदान किया जावेगा।
आवेदन प्रपत्र क में दिनांक-10 अक्टूबर 2024 तक जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग में प्रस्तुत की जा सकेंगी। प्राप्त आवेदनों को जिला स्तरीय समिति द्वारा 2 नामों का चयन कर अनुशंसा संचालनालय महिला एवं बाल विकास को प्रेषित की जावेगी। किसी भी प्रकार की समस्या/सहायता हेतु जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग में संपर्क किया जा सकता है।