सूरजपुर, 20 मार्च 2025 : ई-श्रम पोर्टल में पंजीकृत 8873 असंगठित श्रमिकों का राशन कार्ड बनाए जाने हेतु शासन स्तर से सूची जिले को उपलब्ध कराया गया है।
उक्त पंजीकृत श्रमिकों में से 5992 श्रमिकों का नवीन राशन कार्ड बनाया जा चुका तथा 2756 श्रमिकों का अन्यत्र निवास या पलायन रहने तथा सूची में दर्ज मोबाइल नंबर बंद होने या संपर्क नहीं होने के कारण पात्रता अनुसार राशन कार्ड बनाने एवं नाम दर्ज करने हेतु अग्रिम कार्यवाही पूर्ण हो पाई नहीं है।
ऐसे सभी पंजीकृत श्रमिकों को सूचित किया जाता है कि स्वयं अपना दस्तावेज नगरीय निकाय/जनपद पंचायत तथा जिला स्तर पर श्रम विभाग एवं जिला खाद्य कार्यालय में 15 दिवस के भीतर जमा कर सकते है।
उक्त समय अवधि में आवेदन प्रस्तुत नहीं करने पर ऐसे पंजीकृत श्रमिक नवीन राशन कार्ड बनाने एवं राशन कार्ड में सदस्यों का नाम दर्ज कराने से वंचित हो सकते है।