spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़सुतर्रा: शिक्षिकाओं का हेडमास्टर पर संगीन आरोप, आखिर शिक्षक किस दिशा में...

सुतर्रा: शिक्षिकाओं का हेडमास्टर पर संगीन आरोप, आखिर शिक्षक किस दिशा में जा रहे, विभाग क्यो बना हुआ है तमाशबीन..

सुतर्रा: जिला कोरबा का शिक्षा विभाग किस गर्त में जा रहा है जहां शिक्षक बच्चो को शिक्षा देने के बजाय रंगरेलियों के किस्सों में मशहूर हो रहे हैं शासकीय स्कूलों के शिक्षको पर आएदिन संगीन आरोप लग रहे हैं।आखिर जिले का शिक्षा विभाग ऐसे कुत्सित कार्यशैली वाले शिक्षको पर क्यो मेहरबान बना बैठा है? यह समझ से परे है,ऐसे शिक्षक बच्चो को क्या शिक्षा देंगे जिनके स्वयं के दामन पर दाग लग रहे हैं।इसका सीधा कारण विभाग की कुत्सित कार्यशैली को माना जा सकता है जो ऐसे शिक्षको को संरक्षण प्रदान कर उन बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जो इन शिक्षकों के भरोशें स्कूल आते हैं।

दरअसल जिला कोरबा के विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत ग्राम सुतर्रा स्थित शासकीय प्रायमरी स्कूल की शिक्षिकाओं ने यहां पदस्थ हेडमास्टर एम. एल.पटेल पर छेड़छाड़ व उलूल जुलूल छीटाकशी करने के संगीन आरोप लगाए हैं।शिक्षिकाओं की माने तो हेडमास्टर लंबे समय से उन्हें परेशान करता आ रहा है।बताया जाता है प्रायमरी स्कूल के हेडमास्टर आएदिन यहां पदस्थ महिला शिक्षको पर अश्लील हरकत व तंज कसने के साथ उन्हें अलग अलग पैतरों से परेशान करते हैं, वही जानकारी अनुसार यहां पदस्थ एक महिला शिक्षिका हेडमास्टर के अनैतिक कार्यो में सहभागिता निभाकर हेडमास्टर के होसलो को बुलंद बनाये हुए हैं,

बता दे कि उक्त स्कूल में पदस्थ पीड़ित दोनो शिक्षिकाएं विधवा है जो प्रतिदिन अपनी ड्यूटी नियमित रूप से करती हैं,वही हेडमास्टर इनके विधवापन का फायदा उठाकर इन्हें अश्लील हरकतों से परेशान करने में कोई कसर नही छोड़ते।लिहाज़ा शिक्षिकाएं मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान होकर दिनाँक 30/06/2022 को पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड शिक्षा अधिकारी व एसडीएम कार्यालय में लिखित शिकायत पेश किए,पर विभाग के कानों पर जु तक नही रेंगी,लिहाजा शिक्षिकाओं ने दिनाँक 05/07/2022 को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय व कलेक्टर जन चौपाल में शिकायत दी,जहां कलेक्टर महोदय ने मामले की गम्भीरता को समझते हुए तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए।निर्देश मिलते ही हेडमास्टर एम. एल. पटेल व शिक्षिका सुषमा साहू को अन्यत्र पोस्टिंग कर दिया गया।

शिक्षा विभाग में ऐसे कुत्सित शिक्षको के कारण शिक्षा विभाग बदनाम है हद तो तब हो जाती है जब ऐसे शिक्षको के कारनामे उजागर होते हैं तो भी विभाग आंख मूंद इनकी खुशामद में पूछ हिलाता नजर आता है।ऐसे लापवाह व कुत्सित कृत्य करने वाले शिक्षको पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए जो शिक्षा के मंदिर को जलील करने का कार्य करते हैं।शिक्षिकाओं ने बड़ी हिम्मत जुटाकर अपनी आप बीती प्रसाशन के समक्ष पेश की है अब शिक्षक पर ठोस कार्यवाही नही होती है तो रंगरेलियाबाज शिक्षको के हौशले बुलंद रहेंगे और शिक्षिकाएं इनके हरकतों का शिकार होती रहेंगी।अब देखना यह है कि जिला का शिक्षा विभाग ऐसे शिक्षको पर कुछ कठोर कार्यवाही करेगा या उनका स्थानांतरण कर मामले का पटाझेप कर देगा।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img