T20 World Cup: जसप्रीत बुमराह ने कहा, मैं इस बात से दुखी हूं कि मैं इस बार हिस्सा नहीं बनूंगा…

0
242

नई दिल्ली. भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मंगलवार को टी20 वर्ल्ड कप से खुद के बाहर होने पर दुख जताया. बुमराह पीठ की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से होने वाले विश्व कप से बाहर हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट किया. ‘मैं इस बात से दुखी हूं कि मैं इस बार टी20 विश्व कप का हिस्सा नहीं बनूंगा, लेकिन अपने प्रशंसकों से मिली शुभकामनाओं, देखभाल और समर्थन के लिए आभारी हूं. जैसे ही मैं ठीक हो जाऊंगा, मैं ऑस्ट्रेलिया में टीम के विश्व कप अभियान में उन्हें चियर करूंगा.’

बुमराह की अनुपस्थिति निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया में भारत की संभावनाओं को प्रभावित करेगी क्योंकि डेथ ओवरों की गेंदबाजी अभी टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है. यह तेज गेंदबाज राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में उपचार करा रहा है और बीसीसीआई को उनकी चिकित्सा रिपोर्ट का इंतजार था, लेकिन यह तय था कि वह अगले कई महीनों तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे.

बुमराह को पीठ में दर्द के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्तमान टी20 सीरीज से बाहर होना पड़ा था. बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप के लिए अभी तक बुमराह की जगह पर किसी खिलाड़ी का चयन नहीं किया है, लेकिन मोहम्मद शमी और दीपक चाहर में से किसी एक को टीम में जगह मिल सकती है. जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान वाली को स्टैंडबाई खिलाड़ियों की सूची में रखा जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here