जीपीएम जिले में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया 77 वां गणतंत्र दिवस

0
44
जीपीएम जिले में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया 77 वां गणतंत्र दिवस

रायपुर, 26 जनवरी 2026 : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में हर्ष, उल्लास और उमंग के साथ 77वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। पर्यटन एवं संस्कृति, मंत्री राजेश अग्रवाल ने जिला स्तरीय मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और संयुक्त परेड की सलामी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। उत्कृष्ट सेवाओं के लिए विभिन्न विभागों के 53 अधिकारियों-कर्मचारियों और उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के लिए खिलाडियों को सम्मानित किया गया। समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा पारंपरिक वेश-भूषा में देश भक्ति गीत-नृत्य की प्रस्तुती दी गई।

इसे भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का गणतंत्र दिवस संदेश –

गणतंत्र दिवस पर पुलिस बैंड की धुन पर राष्ट्रगान के साथ ही राष्ट्रगीत वंदे मातरम के सस्वर गान से समूचा वातावरण गुंजित रहा। मुख्य अतिथि पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार खिलारी के साथ परेड का निरीक्षण किया और जनता का अभिवादन किया। इस मौके पर शांति, उल्लास और शोर्य के प्रतीक के रूप में केशरिया, सफेद और हरे रंग से सुशोभित गुब्बारों के गुच्छे खुले आसमान में छोड़े गए। समारोह में शहीद शिव नारायण बघेल के पुत्र कौशलेन्द्र बघेल व उनके परिवार को को सम्मनित किया गया।

संयुक्त परेड में जिला पुलिस बल, वन विभाग, नगर सेना, एनसीसी, रेड क्रास बालक, एनएसएस, रेड क्रास बालिका, रोवर, स्काउट और रेंजर्स की प्लाटून तुकड़ियों ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया। गणतंत्र दिवस समारोह में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और नवाचार पर आधारित विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां निकाली गई। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को प्रथम, महिला एवं बाल विकास विभाग को द्वितीय और आदिवासी विकास विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

इसे भी पढ़ें :-दंतेवाड़ा : कलेक्टर के निर्देश पर अवैध रेत परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई….चार ट्रैक्टर जप्त, प्रकरण दर्ज

मार्च पास्ट में रेडक्रास बालिका को प्रथम, एनसीसी को द्वितीय और एनएसएस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डोंगरिया को प्रथम, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय गौरेला को द्वितीय और मिदेवी शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय गौरेला को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। झांकी में गणतंत्र दिवस पर समारोह में विधायक मरवाही प्रणव कुमार मरपची, जिला पंचायत अध्यक्ष सुसमीरा पैकरा सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ट अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चे एवं नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here