नई दिल्ली : विदेश से गेहूं आयात करने की खबरों का केंद्र ने खंडन किया है। भारत सरकार की ओर से कहा गया है कि भारत में गेहूं आयात करने की कोई योजना नहीं है।दरअसल, पिछले दिनों हीटवेव के कारण गेहूं उत्पादन पर असर पड़ा था। इसके बाद खबर आईं कि भारत विदेश से गेहूं आयात करेगा। हालांकि, इसका खंडन किया गया है।
BIHAR : पटना में बड़ा हादसा, बालू लोडिंग नाव गंगा में डूबी, 15 लापता
खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग की ओर से कहा गया है कि भारत में गेहूं आयात करने की कोई योजना नहीं है। हमारी घरेलू आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए देश में पर्याप्त स्टॉक है। इसके अलावा भारतीय खाद्य निगम के पास भी सार्वजनिक वितरण के लिए पर्याप्त स्टॉक है।
भारत ने गेहूं निर्यात पर लगाई थी रोक
भारत ने 13 मई को गेहूं के निर्यात पर रोक लगा दी थी। इसकी बड़ी वजह रूस-यूक्रेन युद्ध से वैश्चिक स्तर पर खाद्य संकट है। पिछले दिनों वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि दुनियाभर में अनिश्चितता बनी हुई है। ऐसे में अगर हम निर्यात शुरू कर देते हैं तो जमाखोरी की आशंका बढ़ सकती है। इससे उन देशों को कोई लाभ नहीं होगा, जिन्हें अनाज की जरूरत है। हमारे इस फैसले से वैश्विक बाजारों पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि वैश्विक बाजार में भारत का निर्यात एक फीसदी से भी कम है।








