spot_img
HomeखेलIndian Cricket Bash: इटरनल कल्चर द्वारा इंडियन क्रिकेट बैश का प्रथम चरण...

Indian Cricket Bash: इटरनल कल्चर द्वारा इंडियन क्रिकेट बैश का प्रथम चरण में ट्रायल फातिमा हाई स्कूल विद्या विहार मुंबई के इंदौर टर्फ में आयोजित किया गया…

मुंबई: इटरनल कल्चर के फाउंडर एवं आयोजन प्रमुख नीरज धीर द्वारा बताया गया की इस आयोजन में महाराष्ट्र टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन की जॉइंट सेक्रेटरी मिनाक्षी गिरी, इंटरनेशनल कंसलटेंट रिक मैक्लेन ऑस्ट्रेलिया, प्रेस वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट के नेशनल प्रेसिडेंट महेंद्र पांडेय एवं वाईस प्रेसिडेंट प्रकाश पवार, अक्षरा फाउंडेशन के प्रमुख अमोल वंजारे की गरिमामयी उपस्थिति में इस ट्रायल का सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न हुआ।

इटरनल कल्चर की को फाउंडर पियाली रॉय ने बताया की ट्रायल में शिवम् विद्या मंदिर एवं मुंबई के कई प्रतिष्ठित स्कूल एवं कॉलेज के छात्र एवं छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला।

इस प्रदर्शन के पश्चात् अतिथियों द्वारा छात्र एवं छात्रों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया इंडियन क्रिकेट बैश के प्रमुख कंसलटेंट डॉक्टर योगश नाइक ने बताया की इस लीग का प्रमुख उद्देश्य है की टेनिस क्रिकेट में छात्र एवं छात्राएं एक उज्जवल भविष्य बना सकें और राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान के माध्यम से देश को गौरवान्वित कर सकें।

इस ट्रायल के प्रमुख सिलेक्टर रहे साहिल दलवी, प्रतिक पवार ,किसान बूसावाला, आफरीन पदन्या एवं रविता सिंह आयोजन को सफल बनाने में सौरव ऐल्वार, विघ्नेश पवार, मिलिंद सावंत, निरंजन सिंह, उद्योगपति अंकुर पारेख, आकाश पारेख, सुनील सैतवाल, राजेंद्र सावंत एवं देवेंद्र नाइक का प्रमुख योगदान रहा।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img