संवाददाता:- सुमित जालान
गौरेला पेंड्रा मरवाही:- गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर कब्जा करने के बाद पुनः कांग्रेस ने जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमा लिया है।
जनपद पंचायत चुनाव में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। जिसमें कांग्रेस पार्टी को बड़ी जीत मिली है। जहां कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जानकी खुसरो 11 वोट पाकर जीत दर्ज की, उनके मुकाबले बीजेपी समर्थित प्रत्याशी किसमिश भानु को 9 वोट ही मिले। इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी अरविंद जायसवाल 12 वोट पाकर जीत दर्ज की,उनके मुकाबले बीजेपी समर्थित सिमपी दिलीप साहू को महज 7 वोट ही मिले। वहीं एक मत को रिजेक्ट घोषित किया गया है।








