धमतरी 13 दिसम्बर 2022 : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि स्तरीय पंचायत और नगरीय निकायों के आम/उप निर्वाचन 2022-23 की घोषणा के साथ ही तीनों जनपद पंचायत क्षेत्र के ऐसे ग्राम पंचायत तथा नगर पंचायत आमदी के दो वार्ड जहां उप निर्वाचन होना है, में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) पी.एस.एल्मा ने आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए ग्राम पंचायतों एवं संबंधित वार्डों की सीमा क्षेत्र के अंदर शासकीय राशि से लगे विज्ञापन एवं होर्डिंग्स को हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी धमतरी, नगरी, कुरूद और मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर पंचायत आमदी को दिए हैं।
साथ ही आगामी 09 जनवरी 2023 तक पालन प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।