पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 34वीं पुण्यतिथि : PM मोदी-खरगे समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

0
1723
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 34वीं पुण्यतिथि : PM मोदी-खरगे समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट की। इसमें उन्होंने लिखा कि आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस नेता पी चिदंबरम, सचिन पायलट ने वीर भूमि पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 34वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसे भी पढ़ें :-सूरजपुर : उमेश्वरपुर में सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत समाधान शिविर का किया गया सफल आयोजन

राजीव गांधी 1984 से 1989 तक बहुमत वाली सरकार का नेतृत्व करने वाले अंतिम कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे। 1991 में आज ही के दिन तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में चुनाव प्रचार के दौरान श्रीलंका स्थित आतंकवादी संगठन लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) ने उनकी हत्या कर दी थी। उनके बेटे राहुल गांधी वर्तमान में लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here