spot_img
Homeबड़ी खबरट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 12 कांवड़िए घायल

ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 12 कांवड़िए घायल

शाहजहांपुर: शाहजहांपुर जिले के अल्लाहगंज क्षेत्र में बृहस्पतिवार को ट्रक की टक्कर लगने से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गयी और उसमें सवार लगभग 12 कांवड़िए जख्मी हो गए। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कुछ कांवड़िए सुबह गंगा नदी के घटिया घाट से जल भरकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से गोला गोकर्ण नाथ जा रहे थे, तभी कटीयुली गांव के पास एक ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। इससे ट्रॉली पलट गई और उसके नीचे करीब 12 कांवड़िए दब गए।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायल कांवड़ियों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img