छत्तीसगढ़-भीषण सड़क हादसे में व्यापारी की मौत, हाईकोर्ट के अ‌धिवक्ता समेत 2 की हालत गंभीर

0
236
छत्तीसगढ़-भीषण सड़क हादसे में व्यापारी की मौत, हाईकोर्ट के अ‌धिवक्ता समेत 2 की हालत गंभीर

रायपुर : छत्तीसगढ़ के रायपुर-बिलासपुर रोड से एक भीषण सड़क हादसे की जानकरी सामने आ रही है दरअसल इस सड़क हादसे में एक व्यापारी की मौत हो गई। वहीं, हाईकोर्ट के एडवोकेट समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कार सवार तीनों लोग रायपुर से देर रात लौट रहे थे। तभी सरगांव के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रक से तेज रफ्तार कार टकरा गई। इस हादसे के बाद सभी घायल करीब एक घंटे तक पड़े रहे। रायपुर से उनके पीछे लौट रहे परिचित ने उन्हें स्थानीय अस्पताल पहुंचाया।

मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर के जूनीलाइन निवासी आशीष शुक्ला हाईकोर्ट के एडवोकेट हैं। वे जूना बिलासपुर के कतियापारा निवासी अपने दोस्त व्यापारी शिवकुमार गुप्ता उर्फ छब्बू खोवा और गोंडपारा के रत्तू उर्फ ज्ञानेंद्र राज उरमलिया के साथ रविवार को रायपुर गए थे। तीनों अर्टिगा कार में सवार होकर रात करीब 12 बजे रायपुर से बिलासपुर लौट रहे थे। तभी सरगांव के पास उनकी तेज रफ्तार कार नेशनल हाइवे के किनारे खड़ी ट्रक क्रमांक सीजी 10 AD 9100 से टकरा गई।

इस घटना में खोवा व्यापारी शिवकुमार गुप्ता उर्फ छब्बू (45) की मौत हो गई। वहीं, एडवोकेट आशीष शुक्ला और रत्तू उरमलिया गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह हादसा इतनी भयावह थी कि एडवोकेट की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसके परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि बिना किसी संकेत के ट्रक नेशनल हाईवे के किनारे खड़ी थी, जिसके चलते अनियंत्रित कार ट्रक से जा टकराई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here