spot_img
HomeBreakingदर्दनाक हादसा : घर के सामने खेल रही 9 वर्षीय बच्ची को...

दर्दनाक हादसा : घर के सामने खेल रही 9 वर्षीय बच्ची को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला

संवाददाता : सुमित जालान

गौरेला पेंड्रा मरवाही :- जिले में कोटमी मरवाही मार्ग पर आज एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रक ने 9 वर्ष की मासूम बच्ची को कुचल दिया। घटना के बाद बच्ची को मरवाही सामुदायिक में भर्ती कराया ,जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मामले में जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि, घटना मरवाही थाना क्षेत्र अंतर्गत दानीकुंडी गांव की है। यहां एक
9 वर्षीय बच्ची सोनाक्षी प्रधान अपने घर के ही बाहर खेल रही थी। इसी दौरान कोटमी की ओर से एक तेज रफ्तार में ट्रक आ रहा था। वही घर के बाहर खेल रही सोनाक्षी को तेज रफ्तार ट्रक ने बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया और भाग निकला। हादसा होते देख परिजन और आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। इसके बाद बच्ची को मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने आगे घेराबंदी कर भाग रहे ट्रक चालक को पकड़ लिया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img