Train Cancelled News: यात्रियों की कम नहीं हो रही परेशानी, रेलवे ने फिर 20 ट्रेनों को किया कैंसिल

0
394

छत्तीसगढ़ में ट्रेन का सफर अब यात्रियों के लिए फिर मुश्किल भरा होने वाला है। क्योंकि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यानी SECR बिलासपुर के नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेलवे स्टेशन में 25 से 27 जुलाई तक नॉन इंटरलॉकिंग और ऑटो सिग्नलिंग का काम होगा। इसके चलते इस रूट की 20 ट्रेनों को 24 से 28 जुलाई तक कैंसिल कर दिया गया है। वहीं कुछ गाड़ियां बीच में ही समाप्त कर दी जाएंगी। रेलवे ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है।

रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द

रेलवे मंडल ने 25 और 26 जुलाई को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल को रद्द कर दिया है।25 और 26 जुलाई को गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द की गई है।25 और 26 जुलाई को गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी।25 और 26 जुलाई को इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी।25 और 26 जुलाई को रायपुर से छूटने वाली 08267 रायपुर-इतवारी स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।26 और 27 जुलाई को इतवारी से छूटने वाली 08268 इतवारी-रायपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।25 और 26 जुलाई को कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।25 और 26 जुलाई को कोरबा से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।25 और 26 जुलाई को बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।26 और 27 जुलाई को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।25 जुलाई को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।26 जुलाई को इतवारी से छूटने वाली 11754 इतवारी-रीवा इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।24, 25 और 26 जुलाई को टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।26, 27 और 28 जुलाई को इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।25 जुलाई को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।26 जुलाई को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।24 जुलाई को तिरुनेलवेली से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22620 तिरुनेलवेली बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।26 जुलाई को बिलासपुर से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22619 बिलासपुर तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।25 जुलाई को पूरी से छूटने वाली गाड़ी संख्या 20823 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।26 जुलाई को अजमेर से छूटने वाली गाड़ी 20824 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।24 और 25 जुलाई को मुंबई से छूटने वाली गाड़ी 12105 मुंबई-गोंदिया एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन में ही समाप्त होगी। 24 और 25 जुलाई को छत्रपति महाराज टर्मिनल से छूटने वाली गाड़ी 11039 छत्रपति महाराज टर्मिनल(मुंबई)-गोंदिया एक्सप्रेस को नागपुर स्टेशन में ही समाप्त होगी। 25 और 26 जुलाई को गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी 12105 गोंदिया-मुंबई एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन से ही मुंबई के लिए रवाना होगी।26 और 27 जुलाई को गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी 11040 गोंदिया-छत्रपति महाराज टर्मिनल(मुंबई) एक्सप्रेस को नागपुर स्टेशन से ही रवाना होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here