spot_img
HomeBreakingत्रिपुरा के मंत्री का आरोप - बांग्लादेश में भारतीय बस पर हमला,...

त्रिपुरा के मंत्री का आरोप – बांग्लादेश में भारतीय बस पर हमला, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें

त्रिपुरा : त्रिपुरा के परिवहन मंत्री सुशांत चौधरी ने आरोप लगाया कि अगरतला से कोलकाता जा रही एक बस पर बांग्लादेश में हमला किया गया। उन्होंने बताया कि यह घटना बांग्लादेश के ब्राह्मणबारिया जिले के विश्व रोड पर घटी। राज्य मंत्री ने शनिवार को सोशल मीडिया पर बस की तस्वीरें साझा की। उन्होंने बताया कि इस घटना से बस में सवार भारतीय यात्री सहम गए। मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा कि उन्हें बस पर हमले की सूचना मिली और वे इस घटना के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।

राज्य परिवहन मंत्री सुशांत चौधरी ने कहा, “त्रिपुरा से कोलकाता जा रही श्यामोली परिवहन बस पर बांग्लादेश के ब्राह्मणबारिया में विश्व रोड पर हमला किया गया। इस घटना से बस में सवार भारतीय यात्री सहम गए। बस अपनी लेन में चल रही थी, तभी एक ट्रक ने जानबूझकर उसे टक्कर मार दी।

इसे भी पढ़ें :-लोक निर्माण विभाग में 71 अभियंताओं की नई पदस्थापना

इस दौरान एक ऑटोरिक्शा बस के सामने आ गया और बस एवं ऑटोरिक्शा की टक्कर हो गई।” उन्होंने आगे कहा, “इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बस में सवार भारतीयों को धमकाना शुरू किया। उन्होंने भारत विरोधी नारे भी लगाए। इस दौरान बस में सवार यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई।”

सुशांत चौधरी ने आगे कहा, “मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं। इसके साथ ही मैं पड़ोसी देश (बांग्लादेश) के प्रशासन से भारतीय यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील करता हूं।” बता दें कि कोलकाता और अगरतला के बीच बसों का संचालन ढाका के रास्ते किया जाता है. इससे यात्रा की दूरी आधे से भी कम हो जाती है। यह विमान यात्रा से सस्ती पड़ती है और असम से ट्रेन से यात्रा करने करने की तुलना में कम समय लगता है। ट्रेन से यात्रा करने में 30 घंटे लगता है।

मुख्यमंत्री साहा ने हमले पर दी प्रतिक्रिया

इस घटना पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “मुझे जानकारी मिली है कि अगरतला से यात्रियों को लेकर कोलकाता जा रही बस पर शनिवार को ब्राह्मणबरिया में विश्व रोड पर हमला हुआ। मैं इस मामले में ठोस जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहा हूं।”

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे हमले पर चिंता जताते हुए सीएम साहा ने कहा कि पूरी दुनिया देख रही है कि बांग्लादेश में हिन्दुओं को किस तरह उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि त्रिपुरा तीन तरफ से बांग्लादेश से घिरा है, इसलिए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पुलिस से कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img