spot_img
Homeबड़ी खबरबिजली खंभे से टकराया ट्रक, करंट लगने से चालक की मौत...

बिजली खंभे से टकराया ट्रक, करंट लगने से चालक की मौत…

नोएडा: नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र में बृहस्पतिवार तड़के एक ट्रक बिजली के खंभे से टकरा गया जिससे करंट लगने से ट्रक चालक की मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग- 91 पर एक ट्रक सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गया,जिससे बिजली का तार टूटकर ट्रक पर गिर गया और ट्रक में करंट आ गया।

उन्होंने बताया कि करंट लगने से ट्रक का चालक अनमोल बुरी तरह से झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बिजली का तार गिरने से ट्रक के टायर में आग लग गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों का आरोप है कि तीन दिन से बिजली का खंभा टूट कर झुका हुआ था,जिससे तार नीचे लटक रहे थे। लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img