होरी जैसवाल
बलरामपुर : प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार से चावल लोड कर ट्रक क्रमांक। r j02g c3231 छतिसगढ़ के।खरसिंयां राइस मिल ले कर लगभग 42 टन जा रही थी जो बसंतपुर व फुलिडुमर के बिच जंगल में अनियंत्रित होकर पलट गई जहां बोरियों में भारी चावल जंगलों में जाकर गिरी जबकि छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है काफी मात्रा में जहां धान की पैदा होती है ऐसी जगह में अन्य राज्यों से चावल आना संकास्पद है
जब की अंतर राज्य सीमाओं पर कई जांचनाका लगाया गया है जहां जांच कर रहे कर्मचारी उन्हें पकड़ी क्यों नहीं है इससे साफ जाहिर होता है कि भ्रष्टाचार का खेल सभी के मिली भगत से ही किया जा रहा है बसंतपुर से संवाददाता देव कृष्णा पांडेय डिजिटल मीडिया क्लिपर 28 बलरामपुर छत्तीसगढ़