Chhattisgarh : कांकेर में BJP नेता असीम राय की गोली मारकर हत्या 

0
202
Chhattisgarh : कांकेर में BJP नेता असीम राय की गोली मारकर हत्या 

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम राय की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. ये घटना  7 जनवरी को देर शाम की है, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष को गोली मारने के बाद आरोपी फरार हो गए. पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम राय को गोली आपसी रंजिश में मारी गई या नक्सली ने इस वारदात को अंजाम दिया, ये अभी साफ नहीं हो पाई.

इसे भी पढ़ें :-मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का धर्म नगरी राजिम में आत्मीय स्वागत

दरअसल, छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में स्थित में पखांजूर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद को लेकर विवाद चल रहा है. यहां पर इसी माह 15 जनवरी को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी थी, ऐसे में अविश्वास प्रस्ताव में वोटिंग में हफ्ता भर का वक्त बचा और उससे पहले पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता की हत्या से स्थिति तनावपूर्ण हो गई. पुलिस ने इस घटना के संबंध में बताया कि इस हत्या की जांच की जा रही है. मृतक पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here