नई दिल्ली: अभिनेत्री तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में रविवार को को-स्टार शीजान खान को कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। शनिवार को खुदकुशी के कुछ ही घंटे के बाद तुनिषा की मां की शिकायत पर शीजान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। रविवार को उसे वसई कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
मिली जानकरी के मुताबिक शीजान खान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है। हालांकि शीजान के वकील ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद सबकुछ साफ हो जाएगा।
वहीँ मुंबई के ACP चंद्रकांत जाधव ने बताया कि तुनिषा और शीजान का लव अफेयर चल रहा था। उनका 15 दिन पहले ब्रेक हुआ था, जिसकी वजह से तुनिषा ने शनिवार को अपने शो के सेट पर फांसी लगा ली थी। इसके बाद तुनिषा की मां ने उसके को-स्टार शीजान खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर हमने उसे गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया था।
दुखद : क्रिकेटर सुनील गावस्कर की मां मीनल का निधन
उन्होंने बताया, ‘पोस्टमॉटर्म रिपोर्ट में साफ हुआ है कि तुनिषा की मौत फांसी लगाने से ही हुई है। फिलहाल हमारी जांच जारी है और हमने आरोपी शीजान को हिरासत में ले लिया है। उसका फोन भी हमने जब्त कर लिया है। इस केस में किसी और अफेयर, ब्लैकमेल या लव-जिहाद का कोई एंगल अभी तक सामने नहीं आया है।’
उन्होंने ये भी बताया कि तुनिषा के हाथ में कुछ दिन पहले मोच आई थी, जिसपर उसने क्रेप बैंडेज बांधा था। तुनिषा ने इसी क्रेप बैंडेज से फांसी लगाई थी।
अपडेट्स:
तुनिषा शर्मा का रविवार तड़के मुंबई के जेजे अस्पताल में पोस्टमॉर्टम हुआ।
पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी हुई। विसरा सुरक्षित रखा गया।
एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार 27 दिसंबर को मीरा रोड इलाके में किया जाएगा। उनकी फैमिली के लोग चंडीगढ़ से मुंबई पहुंच रहे हैं।
तुनिषा के साथ काम करने वाले दूसरे साथी कलाकारों से भी पुलिस ने पूछताछ की है।