सहारनपुर : आजाद समाज पार्टी (भीम आर्मी) के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर यूपी के सहारनपुर के देवबंद में जानलेवा हमला हुआ है. उन्हें बदमाशों ने गोली मारी है. जो तस्वीर सामने आई है, उसमें दिख रहा है कि उन्हें कमर के पास से गोली छूते हुए निकल गई. साथ ही गाड़ी के शीशे भी टूटे हुए दिख रहे हैं.
हमले के बाद चंद्रशेखर आजाद को इलाज के लिए तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरे मामले की एसएसपी डॉ विपिन टाडा सहारनपुर ने डीजीपी विजय कुमार को फोन पर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि उनकी स्थिति ठीक है.
यह भी पढ़ें:-कोण्डागांव : बिलासपुर हॉकी अकादमी में प्रशिक्षण के लिए चयन ट्रायल 30 जून और 1 जुलाई को बिलासपुर में
चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि हमारे साथ के लोग हादसे के वक्त आस पास थे. हादसे से मैं काफी डर गया. मैंने स्थानीय पुलिस प्रशासन से सहायता के लिए मदद भी मांगी थी. उन्होंने हमलावरों को लेकर कहा कि मुझे ठीक से याद नहीं है लेकिन मेरे लोग उन्हें पहचान लेंगे. उनकी कार सहारनपुर की ओर चली गई. हमने यू-टर्न ले लिया. घटना के समय मेरे छोटे भाई सहित हम पांच लोग कार में थे.
भीम आर्मी ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि चंद्रशेखर आजाद को सुरक्षा मिलनी चाहिए है. वहीं घटना पर आरएलडी के स्थानीय विधायक मदन भैया ने बताया कि अभी उनकी हालत खतरे से बाहर है और इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें:-धमतरी : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत परिणय सूत्र में बंधे 18 जोड़े
जानिए पुलिस ने क्या कहा?
एसएसपी डॉक्टर विपिन टाडा ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर कार सवार हथियारबंद बदमाशों ने हमले किए हैं. एक बुलेट उनकी कमर को छूते हुए निकल गई. वह ठीक हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. सामने आया कि हमलावर हरियाणा नंबर की कार में आए थे.
समाजवादी पार्टी ने यूपी की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले को लेकर यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”प्रदेश में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि अराजक तत्व अपने सभी हदों और सरहदों को तोड़ने लगे हैं. यूपी में विपक्ष अब सत्ता और अपराधियों दोनों के निशाने पर हैं. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हुआ जानलेवा हमला प्रदेश के खोखले हो चुके कानून व्यवस्था के लिए एक अलार्म है. जाग जाओ सरकार!”