UP NEWS : लखनऊ के चारबाग का होटल SSJ सील

0
256
UP NEWS : लखनऊ के चारबाग का होटल SSJ सील

लखनऊ : हजरतगंज के लेवाना सुइट्स होटल में लगी आग के बाद सक्रिय हुए प्रशासन ने राजधानी के चारबाग इलाके के एसएसजे होटल को शुक्रवार को सील कर दिया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा. इंद्रमणि त्रिपाठी ने मिडिया को बताया कि शुक्रवार को एसएसजे होटल को सील कर दिया गया।

यह भी पढ़ें :-माउंट अली रत्नी टिब्बा में पश्चिम बंगाल के 4 ट्रैकर लापता,रेस्क्यू दल ढूंढने में जुटा

उन्‍होंने बताया कि होटल एसएसजे इंटरनेशनल चारबाग में होटल विराट के बगल में ही स्थित है, वर्ष 2018 में होटल विराट में लगी आग के कारण एसएसजे इंटरनेशनल भी प्रभावित हुआ था, जिसके बाद दोनों होटलों को सील कर दिया गया था।

होटल एसएसजे इंटरनेशनल को स्वत: शमन योजना की एक नीति बनाकर एलडीए के अधिकारियों ने वर्ष 2020 में दोबारा बनाने की मंजूरी दे दी थी।

यह भी पढ़ें :-“Bharat Jodo Yatra” कंटेनरों में न्यूनतम बुनियादी सुविधाएं, यात्रा को बदनाम करने की कोशिश…

त्रिपाठी ने बताया कि होटल के मालिकों ने उसके स्‍थान पर आवासीय योजना बनाने की बात कही थी, लेकिन फिर होटल बना लिया गया और इसलिए इसे सील करने का आदेश दिया गया । इसके बाद शुक्रवार को इस होटल को सील कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here