spot_img
HomeBreakingवाराणसी : कैंट रेलवे स्टेशन पर भीषण आग से मची अफरा-तफरी, 200...

वाराणसी : कैंट रेलवे स्टेशन पर भीषण आग से मची अफरा-तफरी, 200 से ज्यादा टू-व्‍हीलर जलकर खाक

वाराणसी : उत्तर प्रदेश में वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन की बाइक पार्किंग में बीती रात भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी तेजी से फैली कि पार्किंग में खड़े 200 से ज्यादा दोपहिया वाहन जल राख हो गए. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मौके पर 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, जीआरपी और आरपीएफ के जवान भी आग बुझाने में जुट गई. कई कर्मचारियों ने अपनी बाइक को हटाने की कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते लपटों ने विकराल रूप ले लिया. इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें :-कवर्धा : कमजोर और प्रतिभाशाली छात्रों के लिए विशेष पहल: परीक्षा परिणाम सुधार पर रणनीति तैयार

वीडियो में पार्किंग क्षेत्र में भीषण आग दिखाई दे रही है. एक वीडियो में, पुलिस अधिकारियों की एक टीम को घटना स्थल पर पानी की पाइप से आग को बुझाने की कोशिश करते देखे जा सकते हैं. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक 200 से अधिक टू-व्‍हीलर जलकर खाक हो गए. पुलिस अधिकारियों ने शुरुआती जानकारी के अधार पर बताया कि शॉर्ट सरकिट के चलते पार्किंग में आग लगी.

वहीं कई लोगों का आरोप है कि पार्किंग एरिया में आग बुझाने के लिए कोई उचित उपाय नहीं किए गए है, जिसकी वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया. आग लगने की वजह से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. सभी वाहन रेलवे कर्मचारियों के थे. हादसे की जानकारी मिलते ही कई लोगों ने अपना-अपना वाहन बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज थी कि कई वाहनों को जलने से नहीं बचाया जा सका.

इसे भी पढ़ें :-अम्बिकापुर: बीमारी के कठिन समय से गुजरते नवीन को मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से मिली आर्थिक सहायता, हुआ सफल इलाज फिर लौटी परिवार में खुशियां

रेलवे कर्मचारी ने बताया कि ये पार्किंग कैंट रेलवे स्टेशन में काम करने वाले कर्मचारियों की पार्किंग है. आग लगने से किसी के चोटिल होने की जानकारी नहीं है. सीओ जीआरपी कुंवर बहादुर सिंह ने कहा, ‘वहां कुछ साइकिलें भी जल गई हैं… आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. हम आगे की जांच कर रहे हैं.’ अधिकारियों ने बताया कि घटना में जले हुए ज्यादातर दोपहिया वाहन रेलवे कर्मचारियों के हैं. अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के लिए सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी), रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और स्थानीय पुलिस टीम के साथ करीब 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img