रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व पीडब्लूडी मंत्री और भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत ने रायपुर शहर के स्काई वाक पर राज्य सरकार की तरफ से ईओडब्लू और एसीबी को जांच सौंपे जाने के मामले में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि स्काई वाक को लेकर कांग्रेस सरकार का रवैय्या शुरू से ही ठीक नहीं रहा है।
वर्ष 2016-17 के बजट में पूववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल में रायपुर शहर के विकास की अवधारणा ध्यान रखते हुए स्काई वाक के लिए बजट का प्रावधान किया गया था। टेंडर से लेकर निर्माण कार्य शुरू होने तक सभी नियमो का पारदर्शिता के साथ पालन किया गया था।
रायपुर : कोलता समाज के युवा महोत्सव में शामिल हुए मंत्री डॉ. डहरिया
स्काई वाक का कार्य अपनी गति से जारी था,लेकिन इसी दरमियान चुनावी वर्ष आ गया। सत्ता का परिवर्तन हुआ और कांग्रेस सरकार ने पूर्वाग्रह के प्रभाव में एक महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर कार्य रोक दिया। स्काई वाक पर बीते 4 साल में कांग्रेस सरकार ने 3 कमेटियां बनाई,लेकिन कोई निर्णय नहीं कर सकी। मूणत ने आगे कहा कि रायपुर शहर के विकास में रोड़ा बनी कांग्रेस सरकार को भयभीत होकर 4 साल बाद स्काई वाक का मुद्दा अचानक याद आया।
मूणत ने कहा कि स्काई वाक के निर्माण में अगर किसी प्रकार की कोई अनियममितता है। सरकार का रुख सकारात्मक रुख है तो एक छोटा सा हिस्सा चालू करके देख सकती थी,लेकिन जब नियत में ही खोट तो यह उम्मीद भी बेमानी थी। मुख्यमंत्री सचिवालय लेकर कई अन्य विभागों में अधिकारी भ्र्ष्टाचार में लिप्त हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद ईडी की जांच के दायरे में हैं ,उनसे निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती है। मूणत ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार की मंशा अनियमितता की जांच करवाना नहीं,बल्कि ईडी की कार्रवाई की बौखलाहट में राजनीतिक तौर पर विपक्ष को परेशान करना है।
महासमुंद : फिजियो एवं स्पीच थैरेपिस्ट पद के लिए प्राप्त आवेदनों की दावा-आपत्ति 30 दिसंबर तक
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी ही पार्टी के प्रवक्ता आरपी सिंह के माध्यम से ज्ञापन मंगवाकर स्काई वाक पर जांच करवाने का फैसला किया। जो इस बात को पुष्ट करता है कि यह जांच सरकार नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से राजनीतिक तौर पर परेशान करने के मकसद से करवाई जाएगी। लेकिन इसके साथ ही यह भी स्पष्ट करना चाहता हूं कि सत्य विचलित नहीं होता है। अगर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वाकई में निष्पक्ष जांच करवाना चाहते हैं,तो सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से इसकी जांच करवाएं हम पूरा सहयोग करेंगे।
मुख्यमंत्री का यह कथन कि मुझसे कहा जा रहा था कि ईडी कि जांच में सहयोग करो,अब मूणत सहयोग करके दिखाएं , इस बात को इंगित करता है कि भूपेश बघेल अपनी उपसचिव सौम्या चौरसिया के बेनकाब होने के बाद खुद पर मंडरा रही ईडी की जांच के संकट के चलते खुद पर लगे गंभीर भ्रष्टाचार के आरोपों से बचने या विषय को भटकाने के लिए ये सब कर रहे है। मै भूपेश बघेल से इतना कहना चाहता हूं।
जब स्काई वाक् में कोई अनियमितता हुई ही नहीं है,तो हम क्यों डरेंगे? सच आज नहीं तो कल सामने आएगा ही। सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से जाँच करवाएं , मै सहयोग करने के लिए तैयार हूं। भूपेश की क्या सार्वजनिक तौर पर घोषणा करेंगे कि वह ईडी की जाँच में सहयोग देंगे?
भारतीय जनता पार्टी साईंस कॉलेज चौपाटी ,बिजली बिल समेत कई मुद्दों पर शहर की जनता की आवाज़ उठा रही है। हमने चावल घोटाला भी उजागर किया। इसे दबाने के लिए राजनितिक षड़यत्र रचने की साजिश कांग्रेस कर रही है,जो फेल साबित होगी।
प्रेस वार्ता में भाजपा वरिष्ठ नेता व प्रदेश कार्यालय प्रभारी नरेश गुप्ता, प्रदेश मीडिया विभाग के सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल व रायपुर जिला के जिलाअध्यक्ष जयंतीभाई पटेल मौजूद रहे।