गजब विटामिन भरे हे छत्तीसगढ़ के बांसी में गीत की शानदार प्रस्तुति

0
203
गजब विटामिन भरे हे छत्तीसगढ़ के बांसी में गीत की शानदार प्रस्तुति

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर रायपुर के विज्ञान महाविद्यालय मैदान में आयोजित श्रमिक सम्मेलन में लोक गायक सुनील तिवारी एवं साथियों ने मनमोहक और आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से सभा गूंजने लगा।
दर्शकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। उनके द्वारा बांसी के गुन कहो कहां तक, झन पालो एला हांसी में गजब विटामिन भरे पड़े हे छत्तीसगढ के बांसी में गीत गायन की शानदार प्रस्तुति दी गई।

इस मौके पर श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, विधायक मोहन मरकाम, पूर्व सांसद नंदकुमार साय सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here