बुडापेस्ट: वेनेजुएला की त्रिकूद खिलाड़ी यूलिमर रोजस ने यहां विश्व चैम्पियनशिप त्रिकूद स्पर्धा में शुक्रवार को अपने छठे और अंतिम प्रयास में 15.08 मीटर (49 फुट, 5 3/4 इंच) की कूद लगाकर लगातार चौथा विश्व खिताब जीत लिया।
तोक्यो ओलंपिक में उनके स्वर्ण पदक को जोड़ा जाए तो वर्ष 2017 के बाद से उन्होंने प्रमुख पांच मुकाबलों में सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया है।
रोजस ने कहा, “मैंने शब्दों को तलाशने कोशिश नहीं की बल्कि उन सभी लम्हों के बारे में सोचा जहां मैंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया था। यह बहुत मुश्किल था। तथ्य यह है कि अपने आखिरी प्रयास में प्रतियोगिता को जीतना इसे बहुत खास और यादगार बनाता है।”
इस स्पर्धा में यूक्रेन की मरीना बेख-रोमनचुक ने दूसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने अपने देश के लिए बुडापेस्ट में पहला पदक जीता है। बेख-रोमनचुक की शुरुआती छलांग 15 मीटर(49 फुट 2 1/2 इंच) की थी जिससे वह मुकाबले में बढ़त में थी। क्यूबा की लियानिस पेरेज हर्नांडेज ने कांस्य पदक अपने नाम किया।