इंदौर: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में विश्व शौचालय दिवस पर मंगलवार को चलाए गए अनूठे अभियान के तहत हजारों लोगों ने सार्वजनिक शौचालयों के बाहर अपने मोबाइल फोन से सेल्फी खींची। अधिकारियों ने बताया कि इंदौर नगर निगम द्वारा ‘शौचालय सुपर स्पॉट’ के नाम से चलाए गए इस अभियान का उद्देश्य शहर के 700 से अधिक सार्वजनिक शौचालयों और मूत्रालयों में साफ-सफाई और रख-रखाव को प्रोत्साहित करना था।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘इंदौर, देश का इकलौता शहर है जो सार्वजनिक शौचालयों में स्वच्छता की गारंटी देकर लोगों से अपील कर रहा है कि वे इनका उपयोग करें और सुविधाओं से संतुष्ट होने पर इनके बाहर सेल्फी खींचें।’’
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह सात बजे से शुरू हुए ‘शौचालय सुपर स्पॉट’ अभियान के तहत शाम पांच बजे तक करीब 78,000 लोग सार्वजनिक शौचालयों के बाहर सेल्फी खींच चुके थे। उन्होंने बताया कि यह अभियान मंगलवार रात खत्म होगा और संभावना है कि नगर निगम के लक्ष्य के मुताबिक इसमें करीब एक लाख लोग शामिल होकर सार्वजनिक शौचालयों के बाहर सेल्फी खींचेंगे। इंदौर, राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार सात बार अव्वल रहा है।