देवरिया: देवरिया जिले के भलुअनी थाना इलाके में खेत में लटक रहे बिजली के तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। भलुअनी के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि थाना क्षेत्र में पचौहा गांव निवासी श्याम सुंदर (30) बृहस्पतिवार की शाम खेत पर गया था, तभी वह खेत में ढीले लटक रहे बिजली के तार की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इस मामले में पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।