spot_img
HomeBreakingउत्तराखंड के जोशीमठ में दर्दनाक सड़क हादसा, 12 लोगों की दर्दनाक मौत..मुख्यमंत्री...

उत्तराखंड के जोशीमठ में दर्दनाक सड़क हादसा, 12 लोगों की दर्दनाक मौत..मुख्यमंत्री धामी ने शोक व्यक्त किया

चमोली : उत्तराखंड के जोशीमठ के पास शुक्रवार को हुए एक सड़क हादसे में तीन महिलाओं सहित कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। जोशीमठ प्रखंड के उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मारे गए कुल लोगों में 10 पुरुष थे।

हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और स्थानीय प्रशासन दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हादसे के बाद राहत-बचाव कार्य जारी है। फंसे लोगों को निकालने का प्रयास हो रहा है। बताया जा रहा है कि जोशीमठ ब्लॉक की उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर गाड़ी ने अचानक से संतुलन खो दिया और वो खाई में जा गिरी।

रायपुर : शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मौलिक अधिकार विषय पर कार्यक्रम का आयोजन

दरअसल बताया जा रहा है कि जोशीमठ ब्लॉक की उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर गाड़ी ने अचानक से संतुलन खो दिया और वो खाई में जा गिरी. मरने वालों में 10 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं.

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल सहित एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीम घटना स्थल पर पहुंच चुकी है. अभी तक 12 शव बरामद कर लिए गए हैं, जानने का प्रयास है कि अगर और भी लोग फंसे हैं या नहीं. इस हादसे में तीन लोग घायल भी बताए गए हैं जिन्हें उपचार के लिए पास के ही अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.

NSUI द्वारा 3 सूत्रीय मांगों को लेकर कुलसचिव को दिया गया ज्ञापन

अब किस वजह से ये दर्दनाक हादसा हुआ, पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. अभी जोर सिर्फ घायलों के उपचार और रेस्क्यू ऑपरेशन पर दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया गया है. उनकी तरफ से जिलाधिकारी चमोली से फोन पर बात भी कर ली गई है. स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि रेस्क्यू ऑपरेशन को तेजी से पूरा किया जाए और ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने पर जोर रहे.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img