spot_img
HomeBreakingस्वामी प्रसाद मौर्य को करारा जवाब-हिन्दू शांति प्रिय है कायर नही -सनातन...

स्वामी प्रसाद मौर्य को करारा जवाब-हिन्दू शांति प्रिय है कायर नही -सनातन विरोधियों का पूर्ण बहिस्कार हो – तामेश तिवारी

होरी जैसवाल

रायपुर : समाजवादी पार्टी का नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरित मानस के ऊपर दिए आपत्तिजनक बयान पर हिन्दू शक्ति सेवा संगठन के संस्थापक तामेश तिवारी ने करारा जवाब देते हुवे विरोध प्रकट किया है ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व ही स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा रामचरित मानस को बकवास बताया था

और उसमें चौपाई हटाने व ग्रंथ को बैन करने की मांग की थी व गोस्वामी तुलसी दास के ऊपर भी टिप्पणी की थी व हाल ही में रामचरित मानस की प्रतियां जलाने के बात सामने आई थी जिसके विरोध में तामेश तिवारी ने कहा कि पूरी दुनिया मे ये आजादी सिर्फ और सिर्फ भारत मे है कि कोई हिन्दू धर्म के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करे और उसे वाहवाही मिले और उसकी TRP और बढ़ जाता है,

यह भी पढ़ें :-मुख्यमंत्री बघेल ने स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकर की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन

वर्तमान में किसी को राजनेता को अपनी TRP बढ़ानी होती है तो वह हिन्दू धर्म का सार्वजनिक अपमान कर देता है टिप्पणी कर देता है उसकी TRP बढ़ जाती है क्यों क्यों कि ये हिन्दू धर्म के बारे में बोला जा रहा है किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता, कुछ हिन्दू सिर्फ थोड़ा बहुत चिल्ला के चुप हो जाते है,

तिवारी ने सनातन विरोधियों को ललकारते हुवे कहा कि इतना ही अगर दम है तो हिन्दू धर्म को छोड़ कर किसी अन्य धर्म के बारे में बोल कर दिखाओ , नही दिखा सकते क्यों कि इस भारत देश मे सर तन से जुदा जैसे नारे लगते है और सर् कटते है।

तिवारी ने कहा कि पूरी दुनिया मे सिर्फ हिन्दू ही को टारगेट किया जा रहा है किसी दूसरे धर्म के लोगो का धर्मान्तरण नही होता सिर्फ हिन्दुओ का धर्मांतरण कराया जाता है।

यह भी पढ़ें :-‘पठान’ हर दिन बना रहा नया रिकार्ड…वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 640 करोड़ की कमाई का आंकड़ा क्रॉस

तिवारी ने कहा हिन्दुओ को कायर ना समझे, हिन्दू शांति प्रिय लोग होते है लेकिन जब जब बात देश व धर्म की आई है तब तब हिन्दू हमेशा शस्त्र लेकर सबसे पहले खड़ा मिला है और हमारा सनातन संस्कृति भी हमे धर्म के लिये जीना मरना सिखाती है, चाहे वह रामायण हो या गीता सभी मे यही संदेश दिया गया है कि राष्ट्र व धर्म के रक्षा के लिए शस्त्र उठाओ।

स्वामी प्रसास मौर्य के रामचरित मानस को बेन करने की बात का जवाब देते हुवे तामेश तिवारी ने कहा कि आप पूर्ण बहुमत में आ कर देश का प्रधानमंत्री भी बन जाओगे तब भी रामचरित मानस की एक चौपाई तो क्या एक शब्द को भी नही हटा सकते ,

तिवारी ने कहा कि जिन्हें शुद्र व अधम में अंतर नही मालूम वो रामायण की बात करते है पहले उन्हें किसी पंडित के पास जाकर मानस की एक चौपाई का अर्थ पूछना चाहिए , तिवारी ने कहा कि ये जातियों की लड़ाई राजनेता द्वारा करवाया जा रहा है किसी हिन्दू धर्म ग्रंथ में जातिवाद नही है ऐसा होता तो राम जी शबरी के झूठे बेर नही खाते और इन सनातन विरोधी बातो का समर्थन पूर्व विधायक ब्रिजेश प्रजापति द्वारा किया बेहद ही निंदनीय है।

यह भी पढ़ें :-‘पठान’ हर दिन बना रहा नया रिकार्ड…वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 640 करोड़ की कमाई का आंकड़ा क्रॉस

तिवारी ने स्वामी प्रसाद मौर्य व बृजेश प्रजापति पर निशाना साधते हुवे कहा कि इन लोगो को इफ्तार पार्टी व घंटा बजाने से फुर्सत नही है ये लोग कभी सनातन धर्म को नही समझ पाएंगे ।

तिवारी ने कहा कि विरोध इतना भी नही होना चाहिए कि कोई किसी का धर्म ग्रंथ जला दे,तिवारी ने सभी सनातनी हिन्दुओ से अपील करते हुवे कहा कि वक्त निकल रहा है सभी संभल जाए सभी हिन्दू एक होकर ऐसे सनातन विरोधी मानशिकता वाले लोगो का पूर्ण रुप से राजनीतिक व सामाजिक बहिष्कार करे ।।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img