बालोद ब्यूरो चीफ ढालेंद्र कुमार साहू
रायपुर : देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अब तक कई आकस्मिक शिवलिंग पर शंकर,पार्वती की अनोखा दृश्य दिखने व शिवलिंग की बढ़ने की घटना ने सभी को चौकाया है. ठीक वैसे ही चौका देने वाले एक और शिवलिंग की घटना सामने आई है. यह अद्भुत शिवलिंग छत्तीसगढ़ के बालोद जिलाक्षेत्रान्तर्गत ग्राम पीपरछेड़ी का है, जहां पर देर रात सैकडों ग्रामीणों ने विराजमान शिवलिंग पर भगवान शंकर और पार्वती की अनोखा दृश्य देखने उमड़े।
*बालोद/पीपरछेड़ी।* सावन माह का सोमवार श्रद्धा और भक्ति का विशेष दिन माना जाता है, और इस बार बालोद जिले के ग्राम चारवाही में शिवलिंग की पूजा अर्चना के दरमियान भोलेनाथ की दर्शन को लेकर किसी सज्जन ने पीपरछेड़ी के व्यक्तियों के पास काल व सोशल मीडिया में शेयर कर जानकारी दी उसके तत्पश्चात पीपरछेड़ी निवासियों ने भी तालाब पार पर विराजमान शिव मंदिर में शाम शिवलिंग की पूजा अर्चना और जल चढ़ाने के दौरान भगवान शिव,माताऔर गणेश की तस्वीर प्रतित होने की पुष्टि की। इस चमत्कारी दृश्य के बाद मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। देखते ही देखते अद्भुत दृश्य की दर्शन के लिए आसपास के गांवों के लोग भी मंदिर पहुंचने लगे और शिवलिंग पर जल चढ़ाकर पूजा अर्चना करने लगे।
इस दृश्य को लेकर लोगों की आस्था और अंधविश्वास को लेकर काफी देर तक बहस बाजी भी हुई। हालांकि, शिवलिंग में भगवान शिव,पार्वती और गणेश की प्रतिमा दिखने के बाद यहां भक्तों का लगातार जमावड़ा जारी रहा और भक्तों ने श्रद्धापूर्वक जल और दूध चढ़ाना जारी रखा। हालांकि क्लिपर 28 न्यूज इस घटना की पुष्टि नहीं करता अपितु भक्तों की भारी भीड़ इस बात का प्रमाण है कि इस चमत्कारी घटना ने लोगों की आस्था को और भी गहरा कर दिया है।