spot_img
Homeराज्यअन्यकेरल के एक गाँव में फैला अफ्रीकन Swine Flu...कलेक्टर का सुअरों को...

केरल के एक गाँव में फैला अफ्रीकन Swine Flu…कलेक्टर का सुअरों को मारने का आदेश

केरल : केरल के कन्नूर जिले के कानिचार गांव में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू (Swine Flu) का एक केस डिटेक्ट हुआ है। इसके चलते कन्नूर कलेक्टर ने दो फॉर्म के सुअरों को मारने का ऑर्डर दिया है।

इसके अलावा, जिला पशुपालन के अधिकारियों ने 18 अगस्त को मलयालम पाडी इलाके में एक निजी फॉर्म में भी स्वाइन फ्लू के मामले का पता चला है। उन्होंने 10 किलोमीटर के दायरे में आने फॉर्म के सुअरों को मारने का आदेश जारी किया। साथ ही उन्हें महामारी के नियमों के मुताबिक दफनाने के लिए भी कहा।

इसे भी पढ़ें :-swine flu : दिल्ली में शख्स की स्वाइन फ्लू से मौत

सूत्रों के मुताबिक, इलाके में जहां पर सुअरों के फॉर्म हैं, वहां से 1 किलोमीटर और जिन क्षेत्रों में केस मिले, उसके 10 किलोमीटर के दायरे को रोग निगरानी क्षेत्र घोषित कर दिया गया हैं। साथ ही पोर्क (सुअर के मांस) को बेचने और निर्यात पर भी तीन महीने का बैन लगाया गया हैं।

जानिए ये ऐहतियात रखी जा रही

कलेक्टर और जिला आपदा प्रबंधन के अधिकारियों ने स्थानीय अधिकारियों से अफ्रीकन स्वाइन फ्लू के मामलों पर रिपोर्ट करने के लिए कहा है। साथ ही पिछले दो महीने में इंफेक्टेड सुअरों को दूसरे फॉर्म में भेजे जाने की भी रिपोर्ट मांगी गई है।

अगर किसी गांव में कोई अफ्रीकन स्वाइन फ्लू का मामले आता है तो तत्काल डिजास्टर मैनेजमेंट के अधिकारियों को जानकारी दें। गांवों में वेटरनरी डॉक्टरों को मामले में एक्शन लेने के आदेश दिए है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img