Ladakh Big Breaking : लद्दाख (Ladakh) में शनिवार शाम सेना का एक वाहन खाई में गिर गया। इस हादसे में 8 जवानों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं। हादसा क्यारी शहर से 7 किलोमीटर दूर कारू गैरीसन के पास हुआ। जानकारी मिलते ही सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh : राज्य में 20 अगस्त से 13 और नए अुनविभाग व 18 नई तहसीलें
सेना अधिकारियों ने बताया कि काफिले में पांच वाहन थे, जो वाहन खाई में गिरा है उसमें 10 सैनिक सवार थे। हादसे में जान गंवाने वालों में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) सहित 8 जवान शामिल हैं।