बिलासपुर, 10 अप्रैल 2023 : अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए पंजीयन कर चुके आवेदकों के लिए ऑनलाईन परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है। आवेदक अपने प्रवेश पत्र भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in
से डाउनलोड कर सकते है।
विभिन्न श्रेणियों के लिए ऑनलाईन परीक्षा 17 से 21 अप्रैल एवं 24 से 26 अप्रैल 2023 तक निर्धारित है। यह ऑनलाईन परीक्षा 3 पालियों में आयोजित होगी। जिसके लिए भिलाई, बिलासपुर और रायपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए है।
आवेदकों के लिए भिलाई में पार्थिवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट सिरसाकला, बिलासपुर में लख्मीचंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बोदरी एवं रायपुर में पार्थिवी प्रो प्रोवाइन कमर्शियल कंपलेक्स, संत रविदास वार्ड नं. 70 सरोना को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे एडमिट कार्ड पर सभी निर्देशों का पालन करते हुए समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होवें।