Air Arabia : कोच्चि एयरपोर्ट पर लैंड करते वक्त एयर अरेबिया की फ्लाइट में आई खराबी

0
401
Air Arabia : कोच्चि एयरपोर्ट पर लैंड करते वक्त एयर अरेबिया की फ्लाइट में आई खराबी

नई दिल्ली : संयुक्त अरब अमीरात के शारजहां से रवाना हुई एयर अरेबिया की एक फ्लाइट (जी9-426) का आज शाम कोच्चि हवाई अड्डे पर उतरते वक्त तकनीकि समस्या आ गई। बताया जा रहा है कि फ्लाइट के फ्लाइट के हाइड्रोलिक सिस्टम में दिक्कत आ गई थी, जिसके बाद कोच्चि एयपोर्ट को अलर्ट कर दिया गया था।

राहत की बात यह रही कि विमान को सुरक्षित उतारा गया गया है। विमान में सवार सभी 222 यात्री और चालक दल के सभी सात सदस्य सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें : – CG News : राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को लिखा पत्र

कोचिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक, तकनीकि खराबी की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया था। हालांकि, अब सब कुछ सामान्य है। हवाई अड्डे पर परिचालन फिर से शुरू हो गया है। पहली फ्लाइट इंडिगो से चेन्नई के लिए रवाना हो गई है। रात आठ बजकर 22 मिनट पर पूर्ण आपातकाल वापस ले लिया गया है।

इस बीच डीजीसीए ने भी बयान जारी किया। DGCA के मुताबिक, शारजाह से कोच्चि जाने वाली एयर अरेबिया की उड़ान (जी9-426) के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी पाई गई थी। विमान रनवे पर सुरक्षित उतर गया और इंजन भी बंद कर दिया। विमान को ‘बे’ में ले जाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here