Aizawl Breaking : मिजोरम के आइजोल में पेट्रोल टैंकर में आग लगी, 4 लोगों की मौत

0
293
Aizawl Breaking : मिजोरम के आइजोल में पेट्रोल टैंकर में आग लगी, 4 लोगों की मौत

आइजोल : मिजोरम के आइजोल जिले के तुईरिअल में शनिवार को एक पेट्रोल टैंकर में आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 10 अन्य घायल हो गए। बताया जाता है कि एक टैक्सी और एक दो पहिया वाहन भी टैंकर की चपेट में आ गए थे।

मिजोरम के आइजोल (Aizwal) में एक सड़क हादसे में पेट्रोल ले जा रहे टैंकर में आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गये. मीडिया से बात करते हुए आइजोल के एसपी सी लालरुआ ने बताया कि इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है.

भारत जोड़ो यात्रा : राहुल गांधी के साथ एक्ट्रेस की तस्वीर पर कमेंट, BJP नेत्री पर भड़की कांग्रेस

उन्होंने कहा कि इस घटना में एक चार पहिया टैक्सी और दो पहिया वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है. हमें इस मामले में अधिक जानकारी का इंतजार है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here