Amarnath yatra : फिर से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, बेस कैंप से 4026 तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना

0
405
Amarnath yatra : फिर से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, बेस कैंप से 4026 तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना

Amarnath yatra : अमरनाथ यात्रा को सोमवार को बहाल कर दिया गया है. पिछले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में बादल फटने के कारण अमरनाथ यात्रा पर आंशिक रूप से रोक लगा दी गई थी, जो फिर से शुरू हो गई है. 4,026 यात्रियों का एक और जत्था सोमवार सुबह जम्मू में भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ. इनमें से 3010 पहलगाम आधार शिविर जा रहे हैं जबकि 1,016 बालटाल आधार शिविर जा रहे हैं.

शुक्रवार की शाम को भारी बारिश के कारण बाढ़ आने से पहले 1.13 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा के अंदर दर्शन किए थे. एक अधिकारी ने बताया कि 1782 यात्री नुनवान आधार शिविर से चंदनवाड़ी के लिए सुबह साढ़े बजे निकले. इनमें 1450 पुरुष, 300 महिला, 14 साधु और 18 बच्चे शामिल थे.

यह भी पढ़ें :- Love marriage: युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर रची खुद के अपहरण की साजिश…

अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ का मलबा पहले ही साफ कर दिया गया है और इस बार ट्रैक को बहाल किया जा रहा है. यात्रा दो दिनों तक स्थगित रहने के बाद सोमवार को बहाल कर दी गई. यात्रियों को शुरुआत में सोमवार को पारंपरिक पहलगाम-गुफा तीर्थ मार्ग पर गुफा मंदिर की ओर जाने की अनुमति दी गई. अमरनाथ यात्रा 30 जून को शुरू हुई थी जोकि 11 अगस्त चल चलेगी.

बता दें कि अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 37 यात्री अभी भी लापता हैं. अधिकारियों ने 16 मौतों और 15,000 से अधिक फंसे तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाले जाने की पुष्टि की है. लापता हुए यात्रियों को तलाशने का काम अभी भी जारी है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here