spot_img
HomeखेलAustralian Open Tennis: 14 जनवरी से मेलबर्न पार्क में होगी शुरू, ईनामी...

Australian Open Tennis: 14 जनवरी से मेलबर्न पार्क में होगी शुरू, ईनामी राशि में बढोतरी…

मेलबर्न: आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस अधिकारियों ने 14 जनवरी से मेलबर्न पार्क में शुरू हो रहे वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम की ईनामी राशि में एक करोड़ आस्ट्रेलियाई डॉलर का इजाफा करने की घोषणा की है। टूर्नामेंट के निदेशक क्रेग टिले ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि अब इस ग्रैंडस्लैम की ईनामी राशि आठ करोड़ 65 लाख आस्ट्रेलियाई डॉलर होगी।

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने आस्ट्रेलियाई ओपन में हर दौर के लिये ईनामी राशि बढाई है । ज्यादा इजाफा क्वालीफाइंग और शुरूआती दौर के मुकाबलों के लिये किया गया है।’’ पहले दौर के क्वालीफायर को 31250 आस्ट्रेलियाई डॉलर मिलेंगे जो पहले से 20 प्रतिशत अधिक है। महिला और पुरूष चैम्पियन दोनों को 30 लाख 15 हजार आस्ट्रेलियाई डॉलर बतौर पुरस्कार मिलेंगे। पिछली बार एरिना सबालेंका ने महिला वर्ग में और नोवाक जोकोविच ने पुरूष वर्ग में खिताब जीता था।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img