spot_img
HomeBreakingआजाद का मिशन कश्मीर : जम्मू एयरपोर्ट से हुजूम के साथ...

आजाद का मिशन कश्मीर : जम्मू एयरपोर्ट से हुजूम के साथ निकले गुलाम नबी, कुछ ही देर में बड़ी रैली करेंगे

जम्मू : कांग्रेस से अलग हुए गुलाम नबी आजाद रविवार को जम्मू की सैनिक कालोनी में एक रैली करने वाले हैं। कांग्रेस छोड़ने के बाद यह उनकी पहली सभा होगी। माना जा रहा है कि इस दौरान वे अपनी नई पार्टी भी लॉन्च कर सकते हैं।

आजाद रविवार सुबह ही जम्मू एयरपोर्ट पहुंचे हैं और वहां से हुजूम के साथ निकले। इस्तीफे के बाद आजाद के भाजपा जॉइन करने के कयास थे। लेकिन, आजाद ने यह साफ कर दिया था कि वे जल्द नई पार्टी का ऐलान करेंगे और इसकी पहली यूनिट जम्मू-कश्मीर में होगी, जहां साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं।

यह भी पढ़ें :-कोहकमेटा के संवेदनशील क्षेत्र किहकाड के भ्रमण पर रहे आईपीएस पुष्कर शर्मा

गुलाम नबी आजाद ने 26 अगस्त को कांग्रेस छोड़ दी थी। उनके बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर समेत चार नेताओं ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दिया। इनके अलावा जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद, पूर्व मंत्री माजिद वानी और मनोहर लाल शर्मा ने भी कांग्रेस छोड़ दी थी। कुल मिलाकर 64 नेता 4 सितंबर को आजाद की नई पार्टी में शामिल होंगे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img