महाराष्ट्र : तारापुर न्यूक्लियर पावर स्टेशन से लापता हुआ CISF गार्ड

0
262
महाराष्ट्र : तारापुर न्युक्लियर पावर स्टेशन से लापता हुआ CISF गार्ड

पालघर : महाराष्ट्र के पालघर के तारापुर न्युक्लियर पावर प्लांट पर तैनात 35 साल का एविएशन CISF गार्ड लापता हो गया है। उसके साथ उसकी राइफल और 30 कारतूस भी गायब हैं। वहीँ मिली जानकरी के अनुसार तारापुर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज का लिया है और जवान की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े :-बिहार में डेंगू का कहर : 24 घंटे में मिले 11 नये मरीज, प्रशासन अलर्ट पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here