spot_img
HomeBreakingबेमेतरा : महिला आयोग की न्यायपीठ 13 जून को बेमेतरा में करेगी...

बेमेतरा : महिला आयोग की न्यायपीठ 13 जून को बेमेतरा में करेगी सुनवाई

बेमेतरा 10 जून 2025 : छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग रायपुर द्वारा गठित न्यायपीठ के माध्यम से महिलाओं से संबंधित मामलों की सुनवाई जिले में की जाएगी। इस संबंध में आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक एवं आयोग सदस्य 13 जून 2025 को प्रातः 11:00 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष, बेमेतरा में उपस्थित होकर विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई करेंगी।

यह विशेष सुनवाई सत्र उन मामलों पर केंद्रित रहेगा, जो महिलाओं के उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, लैंगिक भेदभाव एवं महिला अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित हैं। संबंधित पीड़ित महिलाओं को आयोग के समक्ष अपनी बात रखने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

जिला प्रशासन ने समस्त संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि वे आवश्यक दस्तावेजों एवं जानकारियों के साथ निर्धारित तिथि को उपस्थित रहें, ताकि मामलों का त्वरित एवं न्यायसंगत निराकरण सुनिश्चित किया जा सके। महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह पहल जिले में न्याय तक सरल पहुँच एवं पीड़ित महिलाओं को न्याय मिलेगा।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img