MP BIG NEWS: पटाखा कारखाने में भीषण आग, तीन लोगों की मौत और 40 घायल…

0
253

भोपाल: मध्य प्रदेश के हरदा शहर में मंगलवार को एक पटाखा कारखाने में भीषण आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई और 40 घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि कारखाने और उसके आसपास कई लोगों के फंसे होने की भी आशंका है।

घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं जिसमें घटनास्थल पर रुक-रुक कर हो रहे धमाके के साथ ऊंची आग की लपटें दिखाई दे रही हैं और लोग खुद को बचाने के लिए भागते हुये नजर आ रहे हैं। हरदा के जिलाधिकारी ऋषि गर्ग ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पटाखा कारखाने में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि कारखाने और उसके आसपास कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संबंधित अधिकारियों से बात कर घटना के बारे में जानकारी मांगी है।
मुख्यमंत्री ने मंत्री उदय प्रताप ंिसह, अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी और होम गार्ड के महानिदेशक अरंिवद कुमार को हेलीकॉप्टर से हरदा पहुंचने का निर्देश दिया।

अधिकारी ने बताया कि इंदौर, भोपाल के अस्पतालों और राज्य की राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को आपात स्थिति के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। आग पर काबू पाने के लिए इंदौर और भोपाल से भी दमकल गाड़ियां भेजी गईं। अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने घटना के संबंध में एक बैठक भी बुलाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here