Big News: राधिका और अनंत एक-दूसरे की आंखों में आंखें डाल, हाथ थाम यूं किया डांस…

0
201

नई दिल्ली: बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट संग फाइनली शादी कर ली है। दोनों ने कल यानी 12 जुलाई को सात फेरे लिए हैं। इस शादी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड से आए सितारों के अलावा राजनीति, खेल और बिजनेस से जुड़े तमाम बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया।

राधिका और अनंत की शादी की कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। हर तरफ राधिका के लुक की तारीफ की जा रही है। ऐसे में दूल्हा-दुल्हन का एक वीडियो सामने आया है, जो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। इस वीडियो में शादी की खुशी अनंत और राधिका के चेहरे पर साफ देखी जा सकती है।

आंखों में आंखें डाल, हाथ थाम यूं किया डांस

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अनंत को अपने दूल्हे के रूप में पाकर राधिका खुशी से फूले नहीं समा रही हैं। राधिका और अनंत एक-दूसरे की आंखों में आंखे डालकर एकटक निहारते नजर आ रहे हैं। दोनों एक दूजे का हाथ थामे डांस करते दिखे। इस दौरान राधिका और अनंत के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है। कपल के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। हर कोई इस पर कमेंट कर नए जोड़े को शादी की बधाई दे रहा है।

शादी में पहुंचे ये सितारे

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में खेल, बॉलीवुड, राजनीति, बिजनेस और लगभग हर क्षेत्र की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। इस शाही शादी में बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, शाहिद कपूर, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस, राम चरण, महेश बाबू और रणबीर कपूर के अलावा लगभग पूरी फिल्म इंडस्ट्री शामिल हुई। सभी ने इस पल को खूब एंजॉय करने के साथ ही जमकर डांस किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here